Mahi Lakra एक यूट्यूब स्टार है. माही लाकड़ा अपनी दमदार एक्टिंग और बहतरीन आवाज़ के कारण यूट्यूब में तहलका मचा रही है. उनके द्वारा सारे विडियो में इंट्रेस्टिंग बात यह है. की वह हमेशा रिस्की विडियो बनाती है.
लोगो को उनके विडियो देखने के बाद उनके बारे में जानने की बहुत इच्छा होती है. की आखिर माही लाकरा कौन है. और गूगल में सर्च करके माही लाकरा के बारे में जानने की कोशिश करते है.
परन्तु कम जानकारी के कारण लोगो को उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है. यदि आप भी माही लाकरा के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते है. तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
माही लाकरा का जीवन परिचय | Mahi Lakra Biography in Hindi
नाम | माही लाकरा |
निक नेम | माही |
प्रोफेशन | यूट्यूबर और एक्टिंग |
जन्म | 5 जनवरी 1996 |
जन्मस्थान | नई दिल्ली, भारत में |
उम्र 2022 के अनुसार | 25 वर्ष |
गृहनगर | दिल्ली, भारत |
पिता का नाम | रतन लाकरा |
माता का नाम | मनीषा लाकरा |
भाई का नाम | रामू लाकरा |
बहन का नाम | N/A |
माही लाकरा आज के समय में यूट्यूब में एक युवा एक्ट्रेस के तौर पर उभर कर आ रही है. उनके बहुत से विडियो को लोग बहुत पसंद करते है. यदि आपने उनके द्वारा बनाये गए विडियो को देखा होगा. तो आपको भी बहुत आनंद आया होगा.
वह अपने विडियो अधिकतर प्रेंक से रिलेटेड बनाती है. उनके बहुत से विडियो में मिलियन में व्यूज आये है. आज वह एक सफल यूट्यूबर है. माही लाकरा के यूट्यूब चैनल में 1मिलियन से अधिक सब्स्क्रिबरस है. माही लाकरा के यूट्यूब चैनल का नाम Mahi Lakra है.
माही लाकरा ने अपने इस यूट्यूब चैनल को 5 अगस्त 2020 को क्रिएट किया था. और उस पर विडियो अपलोड करना स्टार्ट किये थे. और उनके विडियो पब्लिक को काफी पसंद आने लगे. और आज उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है.
माही लाकरा का जन्म 5 जनवरी 1996 को नई दिल्ली में हुआ है. माही लाकरा का निक नेम माही है. माही लाकरा के पिता का नाम रतन लाकरा है. और इनकी माँ का नाम मनीषा लाकरा है.
माही लाकरा का एक भाई है. जिसका नाम रामू लाकरा है. माही लाकरा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है. 2022 के अनुसार माही लाकरा की उम्र 25 वर्ष हो गई है.
माही लाकरा simmifoundation की ब्रांड अम्बेसडर है. simmifoundation एक NGO (Non-Governmental Organization) संस्था है. यह संस्था गुरगांव हरियाणा में स्थित है.
माही लाकरा ने अपनी शुरूआती पढाई दिल्ली के प्राइवेट स्कूल से कम्पलीट की थी. और आगे की पढाई उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कम्पलीट की है. उन्होंने कला स्नातक से ग्रेजुएशन किया हुआ है.
अगर बात करे माही लाकरा के इन्स्टाग्राम अकाउंट की तो वह अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में भी रेगुलर अपडेट रहती है. उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट का नाम mahilakra01 है. उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट में 549K से अधिक फोलोवर्स है. यह अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में शोर्ट विडियो अपलोड करती रहती है.
माही लाकरा ने बहुत से विडियो सोंग में भी अभिनव निभाया है. उन्होंने अपने विडियो सोंग करियर की शरुआत 2019 में बने Kaali Thar सोंग से किया था. जिसे Tanu Kharkhoda ने गाया था. उसके बाद इन्होने और भी कई गानों में मुख्य भूमिका निभाई है.
माही लाकरा के सभी विडियो सोंग
Year | Title | Singers |
2019 | Kaali Thar | Tanu Kharkhoda |
2019 | Challan Cut Rha | Dean Nayak |
2019 | Jaat Ka Pyar | Amit Dhull |
2020 | Jhanjhar vs Gun | Mohit Jassia |
2020 | Feelings | Bro AG |
2021 | Barbaad | Dillu Taya |
माही लाकरा की हाइट, वजन और राष्ट्रीयता के बारे में
हाइट | 1.68 मीटर |
वजन | लगभग 65 किलो |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
धर्म | हिंदू |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
माही लाकरा की हाइट 1.68 मीटर है। और वजन लगभग 65 किलो है. माही लाकरा एक भारतीय लड़की हैं. जो हिंदू धर्म से संबंधित है. माही लाकरा की आंखों का रंग काला और बालों का रंग काला है.
माही लाकरा के पति, बच्चे और बॉयफ्रेंड के बारे में
माही लाकरा ने अभी तक शादी नहीं की है. और बात करे यदि उनके बॉयफ्रेंड की तो उनका अफेयर आदि नागर के साथ है. जो पहले साथ में यूट्यूब में विडियो बनाते थे. परन्तु कुछ समय से दोनों को साथ में नहीं देखा गया है. और इसका खुलाशा अभी तक नहीं हुआ है.
माही लाकरा की नेट वर्थ के बारे में
माही लाकरा एक फेमस यूट्यूबर है. उनके चैनल में 1 मिलियन से अधिक सब्स्क्रिबर है. जिसके चलते वह अपने चैनल से हर महीने 2 लाख से अधिक की इनकम करती है. यदि बात करे इनकी नेट वर्थ की तो इनकी नेट वर्थ लगभग 1 करोड़ रूपए है.
माही लाकरा के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में
फेसबुक | Mahi lakra |
ट्विटर | N/A |
इंस्टाग्राम | mahilakra01 |
यूट्यूब | Mahi Lakra |
माही लाकरा की पसंद के बारे में
- अभिनेता में इन्हे रणवीर सिंह पसंद है.
- अभिनेत्री में इन्हे कृति सेनन पसंद है.
- सिंगर में इन्हें जस्सी गिल पसंद है.
- डांसर में इन्हें रवीना टंडन पसंद है.
- इन्हे व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर पसंद है.
- खेल में इन्हे क्रिकेट पसंद है.
- क्रिकेटर में इन्हे विराट कोहली पसंद है.
- इन्हे घूमना पसंद है.
- इन्हें बुलेट चलाना बहुत पसंद है।
- इन्हें डांस करना पसंद है.
- खाने में इन्हे शुद्ध खाना पसंद है.
माही लाकरा के बारे में
- माही लाकरा एक यूट्यूब स्टार है.
- माही लाकरा के यूट्यूब चैनल में 1 मिलियन से अधिक फोलोवर्स है.
- 2022 के अनुसार माही लाकरा की उम्र 25 वर्ष हो गई है.
- माही लाकरा की नेट वर्थ 1 करोड़ से अधिक है.
- माही लाकरा की इनकम 2 लाख से अधिक है.
- माही लाकरा simmifoundation की ब्रांड अम्बेसडर है.
- माही लाकरा दिल्ली में रहती है.
About FAQ
Q. Mahi Lakra contact number?
Ans. Mahi Lakra has not shared her personal number. If you want to contact them. So you can message them in their Instagram account.
Q. Mahi Lakra Biography?
Ans. Mahi Lakra is a YouTube star. Mahi Lakra is creating panic in YouTube due to her strong acting and stunning voice. This is the interesting thing by him in all the videos. That she always makes risky videos.
Q. Mahi Lakra father name?
Ans. Mahi Lakra’s father’s name is Ratan Lakra.
Q. Mahi Lakra income?
Ans. Mahi Lakra’s income is more than 2 lakhs.
Q. Mahi Lakra weight?
Ans. Mahi Lakra’s weight is 65 kg.
Q. Mahi Lakra net worth?
Ans. Mahi Lakra’s net worth is more than 1 crore.
Q. Mahi Lakra is the brand ambassador of which foundation?
Ans. Mahi Lakra is the brand ambassador of simmifoundation.
Q. Mahi Lakra husband name?
Ans. Mahi Lakra is not married yet.
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है. आप सभी विजिटर को Mahi Lakra के बारे में पूरी जानकारी मिल ही गई होगी. यदि आप लोगो को कोई डाउट है. तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है. यदि आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा है. तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Note : यह जानकारी विभिन्न वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गहराई से रिसर्च करके एकत्रित की गई है। यदि इस जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो इसके लिए को कमेंट करके अवश्य बताये.